संयुक्त अरब अमीरात के अबुधाबी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री ने स्वामीनारायण की मूर्ति का अभिषेक किया. इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ संयुक्त अरब अमीरात के सहिष्णुता और सह अस्तित्व मंत्री नाह्यान बिन मुबारक अल नाह्यान और अभिनेता अक्षय कुमार भी मौजूद रहे. यहां मंदिर के एक पत्थर में प्रधानमंत्री ने वसुधैव कुटुम्बकम का संदेश भी लिखा. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने ही साल 2018 में इस मंदिर की आधारशिला रखी थी.
मुस्लिम देश अबू धाबी में विशाल हिंदू मंदिर
संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी का यह पहला मंदिर है. 2019 में यहां के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जयाद अल नाह्यान ने मंदिर के लिए जमीन उपहार में दी थी. मंदिर के उद्घाटन के वक्त प्रधानमंत्री मोदी ने बताया भी है कि राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जयाद अल नाह्यान ने कहा था कि वो जिस जमीन पर लकीर खींच देंगे उसे मंदिर के लिए दे दिया जाएगा.
इस मंदिर का प्रबंधन बीएपीएस स्वामी नारायण संस्था द्वारा कराया जा रहा है. इस मंदिर की खूबसूरत नक्काशी इसे और भी खूबसूरत बनाती है. इस नक्काशी में प्राचीन और आधुनिक आर्किटेक्चर को अद्भुत संगम देखने को मिलता है. अबु धाबी शहर से बाहर अल वाकबा इलाके में करीब 108 फीट ऊंचा ये मंदिर 20,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में बना है जो यहां आने वाले श्रद्धालुओं को अद्भुत एहसास कराएगा.
UAE (संयुक्त अरब अमीरात) में पहला पत्थर वाला हिंदू मंदिर है जो पश्चिम एशिया सबसे बड़ा मंदिर होगा. इस मंदिर को पूरा बनने में 700 करोड़ रुपए की लागत लगने का अनुमान है. मंदिर में कई देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित की गई है. यही नहीं मंदिर में एक नदी भी बनाई गई है. जिसमें गंगा-यमुना नदी का जल डाला गया है.
अबू धाबी के बाद अब बहरीन में बनेगा भव्य मंदिर
अबू धाबी में मंदिर बनने के बाद अब बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था(BAPS) अब खाड़ी देर बहरीन में मंदिर बनाने की तैयारी में जुट गया है. बहरीन शासन ने मंदिर के निर्माण को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. उम्मीद जताई जा रही है कि 3 से 4 साल में मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा. फिलहाल भूमि आवंटन पर काम चल रहा है. (तस्वीर साभार – X/Narendra Modi)