उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान वाल्मीकि की जयंती पर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो लोग Shri Ram को अपशब्द कहते हैं, उनका विरोध करते हैं, वे भगवान Valmiki का अपमान करते हैं. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि साल 2012 में जब Samajwadi Party की सरकार आई तो सामाजिक न्याय के पुरोधाओं के स्मारक को तोड़ने की धमकी दी. तब भारतीय जनता पार्टी ने कहा था कि इन स्मारकों को तोड़ने वालों को यूपी की जनता तोड़कर रख देगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विपक्ष के लोग हर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबा साहेब का जिक्र करते हैं. लेकिन Samajwadi Party के मुख्यमंत्री ने Kannauj मेडिकल कॉलेज से बाबा साहेब का नाम बदल दिया. हमारी सरकार ने उसे बाबा साहेब के नाम पर रख दिया. उन्होंने मान्यवर Kanshi Ram के नाम पर Lucknow के भाषा विश्वविद्यालय का नाम बदल दिया. इन्होंने Saharanpur मेडिकल कॉलेज का नाम भी बदल दिया. इनके दोहरे चेहरे हैं. ये लोग Vote Bank को ध्यान में रखकर हर काम करते हैं. (तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)