बहुजन समाज पार्टी मुखिया Mayawati ने Samajwadi Party के चरित्र को दोगला बताते हुए यूपी की Yogi government की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि – मैं वर्तमान Yogi Adityanath की सरकार की बहुत-बहुत आभारी हूं. क्योंकि इस सरकार ने Kanshi Ram स्मारक स्थल को देखने आने वाले लोगों के खरीदे गए टिकटों का पैसा पूर्व की Samajwadi Party की तरह दबाकर नहीं रखा. बल्कि पार्टी की अपील पर इसकी मरम्मत में खर्च किया. Yogi government ने हमसे वादा किया था कि हम टिकटों का पैसा किसी और काम में नहीं लगाएंगे, बल्कि इसके रखरखाव में लगाएंगे.
Mayawati ने Samajwadi Party के पीडीए के नारे को खोखला और झूठ बताते हुए कहा कि जब ये लोग सत्ता से बाहर होते हैं उसी वक्त इन्हें पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों की याद आती है. असल में ये सभी जातिवादी दल चुनाव के वक्त अंदर से एक हो जाते हैं और Bahujan Samaj Party के दलित वोट काटते हैं, जिससे कि Bahujan Samaj Party सत्ता में न आ सके. (तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)