उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली के प्रशंसकों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. यही वजह है कि मध्यप्रदेश के बैतूल में योगी जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं. दंगाइयों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन को लेकर चर्चित योगी आदित्यनाथ स्टाइल में उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है.
दरअसल, मध्य प्रदेश के बैतूल के मुलताई इलाके में मुस्लिम युवकों द्वारा राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के प्रचारक की पिटाई के बाद से इलाके में टेंशन है. पहले इन युवकों ने राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के प्रचारक शिशुपाल यादव को बाइक से कट मारा. जिसके बाद इन युवकों ने उनसे जबरन बहस की. इसके बाद दस से बाहर युवकों ने उन पर डंडे और हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान सर तन से जुदा और आई लव मोहम्मद के नारे लगाए गए.
इसके बाद हिंदू संगठनों ने इस घटना के विरोध में प्रदर्शन शुरू कर दिया. विवाद इस कदर बढ़ गया कि दोनों पक्ष की ओर पथराव शुरू हो गया. पुलिस द्वारा हमले के आरोपी युवकों पर हुई कार्रवाई से असंतुष्ट होकर बुलडोजर लेकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इस दौरान बुलडोजर बाबा जिंदाबाद और योगी बाबा जिंदाबाद जैसे नारे भी लगाए गए. (तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)