दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में अपराधियों के भी शामिल होने की खबर है. प्रदर्शनकारी किसानों के बीच शंभू बॉर्डर पर गैंगस्टर लखा सिघाना को देखा गया है. अभी 2 – 3 दिन पहले उगाही के मामले में वो जमानत पर बाहर आया है. उसके बाद से ही किसान आंदोलन में सक्रिय हो गया है. उसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें वो प्रदर्शनकारी किसानों को बैरिकेड्स तोड़ने के लिए उकसाता दिख रहा है.
कौन है लखा सिघाना?
लखा सिघाना वो शख्स है, जो लाल किला में हुई हिंसा में शामिल था. उस पर हत्या, हत्या की कोशिश और मारपीट के कई आरोप हैं. सिघाना कभी बड़ा अपराधी था, बाद में वो राजनीति और समाजसेवा में जुट गया. पिछली बार भी किसान आंदोलन में वो एक्टिव था. उसका असली नाम लखबीर सिंह है, वो पंजाब के बठिंडा का रहने वाला है.
आंदोलन में हिंसा क्यों?
किसानों और सरकार के बीच तीसरे दौर की बातचीत नाकाम रही है. हालांकि किसान आंदोलन के तीसरे दिन तक सुरक्षाकर्मियों और पुलिस ने पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर किसानों को आगे नहीं बढ़ने दिया है. लेकिन 16 फरवरी यानी शुक्रवार को संयुक्त किसान मोर्चा भी किसानों के समर्थन में भारत बंद करने जा रहा है. जिसमें देश की सभी किसान यूनियन जुड़ेंगी. इसके मद्देनजर हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और यूपी तक हाईअलर्ट जारी है. दिल्ली के सभी बॉर्डर पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं.