राजस्थान के जोधपुर में एक सरकारी स्कूल में बच्चों को हिजाब पहनने से मना करने पर अभिभावक इस कदर भड़क गए उन्होंने स्कूल में हंगामा खडा कर दिया. ये बच्चे स्कूल ड्रेस की बजाए हिजाब पहनकर स्कूल पहुंचे थे. इस पर स्कूल की प्रिंसिपल ने उन्हें ड्रेस में आने को कहा था. इन अभिभावकों ने इतना हंगामा किया कि स्कूल प्रशासन को पुलिस को बुलाना पड़ा. हालांकि पुलिस के आने के बाद माहौल शांत कराया जा सका.
शिक्षकों को धमकी दे रहे थे अभिभावक
स्कूल में हंगामा कर रहे अभिभावकों का कहना था कि सरकार आज है कल नहीं रहेगी. लेकिन टीचर्स यहां हमेशा रहेंगे और उन्हें इसके नतीजे भुगतने होंगे. इसके अलावा अभिभावक सरकार की ओर से आई लिखित गाइडलाइन मांग रहे थे. जबकि सरकारी स्कूलों में ड्रेस कोड तय हैं. ड्रेस कोड नहीं मानने पर इसे स्कूल अनुशासनहीनता मानता है.
शिक्षामंत्री ड्रेस कोड पर दे चुके हैं बयान
जबकि राजस्थान में कुछ दिन पहले ही सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं को ड्रेस कोड में स्कूल आने को कहा गया है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा था कि किसी को मनचाही ड्रेस पहनकर स्कूल आने की इजाजत नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा था कि प्रदेश के किसी भी सरकारी या निजी स्कूलों में धर्मांतरण नहीं होने दिया जाएगा इस पर कठोरता से अंकुश लगाया जाएगा.
प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा था कि वो हिजाब के पक्ष या खिलाफ में नहीं हैं. बल्कि उन्हें तय ड्रेस की पालना करानी है. ऐसा नहीं करने पर शिक्षकों के साथ-साथ छात्राओं पर भी एक्शन लिया जाएगा. हिजाब पर विवाद बढ़ने के बाद शिक्षा मंत्री ने शिक्षा विभाग को दूसरे राज्यों में हिजाब को लेकर स्टेटस रिपोर्ट देने को कहा था. साथ ही साथ राजस्थान में इसके प्रभाव को लेकर भी रिपोर्ट मांगी थी.
जोधपुर से पहले जयपुर में हुआ था विवाद
जोधपुर में हिजाब पर हुए इस विवाद से पहले पिछले महीने जयपुर के हवामहल इलाके में बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने हिजाब को लेकर स्कूल प्रबंधन से चर्चा की तो मुस्लिम छात्राओं ने अपने अभिभावकों के साथ विरोध प्रदर्शन किया था. इससे पहले कर्नाटक में बीजेपी सरकार ने फरवरी, 2022 में स्कूल और कॉलेजों में सभी तरह के धार्मिक पहचान वाले कपड़े पहनने पर रोक लगा दी थी. जब मामला हाईकोर्ट पहुंचा तो कोर्ट ने भी सरकार के आदेश पर रोक लगाने से मना कर दिया. हालांकि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार आने के बाद बीजेपी सरकार के आदेश पर रोक दी गई.