पश्चिम बंगाल के संदेशखाली के आरोपी शाहजहां शेख की गिरफ्तारी को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह राजनीतिक गिरफ्तारी बताया है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में हिंदू डरा और सहमा हुआ है. राज्य में महिलाओं के साथ अत्याचार हुआ है, महिलाओं का शोषण करने वाले अपराधी को ममता बनर्जी ने बचाने का काम किया है. गिरिराज सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल को मुसलमानों के हवाले कर दिया है.
‘ऐसी निर्मोही महिला मुख्यमंत्री नहीं देखा’
इससे पहले गिरिराज सिंह ने कहा था कि ऐसी निर्मोही महिला मुख्यमंत्री नहीं देखा, ममता बनर्जी महिला के नाम पर कलंक हैं. उन्होंने इतने बड़े अत्याचारी, बलात्कारी को जिसने महिलाओं के साथ उत्पीड़न किया उसे बचाया क्योंकि वो एक मुसलमान था. उन्हें मुसलमानों का वोट चाहिए. ये देश का दुर्भाग्य है.
कोर्ट को ममता सरकार पर करनी पड़ी थी टिप्पणी
पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार अपने फैसलों की वजह से सिर्फ विपक्ष के निशाने पर नहीं रही है. इससे पहले कोर्ट तक को गंभीर टिप्पणी के लिए मजबूर होना पड़ा है. ममता बनर्जी के मुस्लिम प्रेम और हिंदुओं के प्रति नफरत की वजह से ही सितंबर 2017 में कलकत्ता हाईकोर्ट को भी सख्त टिप्पणी करनी पड़ी. कलकत्ता हाईकोर्ट ने कहा था कि – आप दो समुदाय के बीच दरार पैदा क्यों कर रहे हैं. दुर्गा पूजन और मुहर्रम को लेकर राज्य में कभी ऐसी स्थिति नहीं बनी है. आप उन्हें साथ रहने दीजिए.