जिस देश में हिंदू अल्पसंख्यक हो वहां उन्हें जबरन तो धर्मपरिवर्तन करा ही दिया जाता है. लेकिन हिम्मत देखिए भारत जैसे देश में भी बहुसंख्यकों को कैसे धर्मपरिवर्तन करने का दबाव डाला डाता है. पिछले दिनों ऐसे कई मामले सामने आए हैं. इसकी ताजा मिसाल देखने को मिली राजस्थान के अलवर में. जहां शहर के कोतवाली इलाके में रहने वाली हिंदू लड़कियों ने थाने में शिकायत दी कि उनके साथ रहने वाली मुस्लिम लड़कियों ने उन पर मुस्लिम लड़कों से दोस्ती करने और धर्म परिवर्तन करके निकाह करने का दबाव बनाया. जब इन हिंदू लड़कियों ने उनकी बात नहीं मानी तब मुस्लिम युवतियां उन्हें धमकी देने लगीं. हद तो तब हो गई जब मुस्लिम युवा हिंदू लड़कियों का पीछा करने लगे. जब फोन पर लगातार दबाव बनाया जाने लगा तब हिंदू लड़कियों ने थाने में शिकायत की. कहानी यहीं खत्म नहीं हुई. अलवर पुलिस ने 2 दिन तक ये मामला दबाए रखा. जब पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई तब पीड़ित युवतियों ने मीडिया में अपनी बात रखी. मीडिया में मामले का खुलासा होते ही आला अधिकारी हरकत में आ गए. तब जाकर केस दर्ज हो सका. फिलहाल पुलिस ने 3 युवकों को गिरफ्तार किया है.
बेखौफ चल रहा धर्मपरिवर्तन का धंधा
कभी लालच देकर कभी धमकी देकर धर्मपरिवर्तन का ये धंधा नया नहीं है. हैरानी की बात है कि ये खुले आम चल रहा है. पुलिस प्रशासन और सरकार तभी जागते हैं जब कोई शिकायत सामने आती हैं. लेकिन ऐसे मामले थम जाते हों, ऐसा भी नहीं है. धर्म परिवर्तन का ये बेखौफ तरीके से चल रहा है. क्या आप यकीन करेंगे किसी देश में उसकी बहुसंख्यक आबादी को धर्मपरिवर्तन की धमकी दी जाती हो. या तो ये बहुसंख्यक समाज रीढ़ विहीन है या वो धर्मपरिवर्तन कराने के काम में लगे गैंग के आकाओं और उनके गुर्गों के हौसले बहुत बुलंद हैं. समय रहते इस विकट समस्या से निजात नहीं पाई गई और ऐसे लोगों पर अंकुश नहीं लगाया गया तो हिंदुओं के बुरे दिन दूर नहीं हैं.
राजस्थान में बढ़े धर्मपरिवर्तन के मामले
पिछले दिनों राजस्थान में धर्मपरिवर्तन के मामले तेजी से बढ़े हैं. हाल ही में भरतपुर में धर्मपरिवर्तन का बड़ा मामला सामने आया जहां एक होटल में यूपी से आए 400 से अधिक हिंदुओं का धर्मपरिवर्तन कराया जा रहा था. विश्व हिंदू परिषद और बीजेपी कार्यकर्ताओं को खबर लगने पर पुलिस ने छापा मारा और धर्मांतरण करवाने वाले लोगों को हिरासत में ले लिया. ऐसा दावा किया जा रहा है कि इन लोगों ने राजस्थान में हजारों लोगों का लालच देकर ईसाई धर्म में धर्मांतरण कराया गया है. दावा ये भई है कि इस दिन 20 दूसरे स्थानों पर भी ऐसा ही आयोजन किया गया था.
(तस्वीर – सांकेतिक, साभार- www.pexels.com)