प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लालू यादव द्वारा किए गए निजी हमले का भारतीय जनता पार्टी ने करारा जवाब दिया है. केंद्रीय मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेताओं ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर अपना नाम बदल दिया है. ये सभी लोग अपने प्रोफाइल नाम में ‘मोदी का परिवार’ भी जोड़ रहे हैं. इससे पहले तेलंगाना में प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बयान पर कहा कि मेरे परिवार को लेकर मुझ पर निशाना साधा गया. लेकिन अब पूरा देश बोल रहा है कि मैं हूं मोदी का परिवार.
लालू यादव ने क्या बयान दिया था?
रविवार को पटना के गांधी मैदान में इंडिया गठबंधन की जनविश्वास रैली में लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार को लेकर बयान दिया था. लालू यादव ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परिवार नहीं है इसलिए वो परिवारवाद को लेकर दूसरे पर निशाना साधते हैं. जिसके जवाब में बीजेपी ने मोदी का परिवार नारा प्रचारित करना शुरू कर दिया. इसी तरह 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान चौकीदार चोर है के जवाब में मैं भी चौकीदार का नारा बीजेपी के कैंपेन का अहम हिस्सा बन गया था.
लालू यादव को प्रधानमंत्री मोदी का जवाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनका जीवन खुली किताब की तरह है. उन्होंने कहा कि – मैंने एक सपने के साथ बचपन में घर छोड़ दिया था. वो सपना था कि मैं देशवासियों के लिए जिउंगा. मेरा हर पल सिर्फ आपके लिए होगा. आपका सपना ही मेरा संकल्प होगा. मैं इन्हीं सपनो को पूरा करने के लिए अपनी जिंदगी खपा दूंगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के लोग मुझे अपना मानते हैं और अपने परिवार के सदस्य की तरह मानते हैं. 140 करोड़ देशवासी यही मेरा परिवार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये नौजवान, देश की करोड़ों बेटियां-माताएं, देश का हर गरीब, बच्चे-बुजुर्ग मोदी का परिवार हैं. जिसका कोई नहीं है वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है. उन्होंने आगे कहा कि मेरा भारत मेरा परिवार है. (तस्वीर साभार – नरेंद्र मोदी के फेसबुक पेज से साभार)