दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को हाईकोर्ट (चंडीगढ़) ने जमकर फटकार लगाई है. जब हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट को प्रदर्शन कर रहे किसानों की तस्वीरें दिखाईं तो जज किसानों पर नाराज हो गए. उन्होंने सख्त शब्दों में कहा कि हाथों में तलवार लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कौन करता है. हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान पंजाब और हरियाणा सरकार को भी किसानों आंदोलन के मामले में अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से निभाने में नाकाम रहने को लेकर फटकार लगाई.
‘क्या आप जंग लड़ने जा रहे हैं’
कोर्ट ने किसान नेताओं से कहा कि यह बड़े शर्म की बात है कि आप लोग बच्चों को आगे कर रहे हो. कैसे मां-बाप हैं, बच्चों की आड़ में प्रोटेस्ट, वो भी हथियार के साथ. कोर्ट ने आगे कहा कि आप लोगों को यहां खड़े होने तक का अधिकार नहीं. क्या आप जंग लड़ने जा रहे हैं. ये पंजाब का कल्चर नहीं. कोर्ट ने कहा कि आपके नेताओं को गिरफ्तार कर चेन्नई भेजा जाना चाहिए. आप लोगों द्वारा निर्दोष लोगों को आगे करना शर्मनाक है.
युवा किसान शुभकरण की मौत मामले में जांच का आदेश
खनौरी बॉर्डर पर मारे गए किसान शुभकरण सिंह की मौत के मामले में अदालत ने न्यायिक जांच का आदेश दिया है. कोर्ट ने इस मामले में देरी से एफआईआर दर्ज होने पर भी फटकार लगाई. कोर्ट ने कहा कि पंजाब और हरियाणा की सरकारें अपना काम करने में नाकाम रही हैं. हरियाणा सरकार ने ऐसे हालात बना दिए हैं जैसे युद्ध होना हो.