खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड का वीडियो सामने आया है. जिसमें दो हमलावर फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं, दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो निज्जर की हत्या का है. इस वीडियो के सामने आने के बाद अभी तक कनाडा सरकार की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है. इससे पहले निज्जर की हत्या के लिए जस्टिन ट्रूडो शासन ने भारत को जिम्मेदार ठहराया था. इसके बाद दोनों देशों के रिश्ते और खराब हो गए थे.
हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड के इस कथित वीडियो में पहले दो गाड़ियों को पार्किंग से निकलते दिख रही हैं, इसके बाद दो हमलावर कार के पास आते ही फायरिंग करते हैं. दावा है कि इस कार में हरदीप सिंह निज्जर बैठा था. वीडियो द फिफ्थ एस्सेट द्वारा जारी किया गया. इस हमले में 6 लोग शामिल थे. ये हत्या अज्ञात हमलावरों ने गुरुद्वारा के सामने जून 2023 में की थी. हरदीप सिंह निज्जर को 2020 में आतंकी घोषित किया था.
हरदीप सिंह निज्जर कनाडा में रहते खालिस्तानी भावना को भड़काते हुए आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने का काम करता था. हालांकि 9 महीने बाद भी कनाडा पुलिस ने इस मामले में किसी संदिग्ध का नाम उजागर नहीं किया है और ना ही गिरफ्तारी की है.