रूस-यूक्रेन युद्ध जारी है. इस युद्ध को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. खुलासा ये है कि युद्ध के दौरान एक वक्त ऐसा आया कि रूस, यूक्रेन पर परमाणु हमले का प्लान बना रहा था. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दुनिया के कुछ अन्य देशों के दखल के बाद रूस पर दबाव बना और उसने अपना प्लान कैंसिल कर दिया. ये अहम खुलासा अमेरिका के दो आला अधिकारियों ने किया है.
सीएनएन की रिपोर्ट में खुलासा
सीएनएन की रिपोर्ट में अमेरिका के दो वरिष्ठ अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा गया है कि साल 2022 के अंत में रूस के इस प्लान का पता चला. क्योंकि यूक्रेन की सेना ने दक्षिण में रूस के कब्जे वाले खेरसन में आगे बढ़ रही थी और रूसी सेना घिर चुकी थी. इस हालात में अमेरिका को लगा कि रूस अब परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है. जिसके बाद अमेरिका ने भारतीय प्रधानमंत्री मोदी और चीन सहित कई देशों के नेताओं से मदद मांगी. इस पर इन नेताओं ने रूस से बात की और उस पर परमाणु हमले का प्लान रद्द करने का दबाव बनाया. इस तरह इस भीषण संकट को टाला जा सका.
पीएम मोदी के दखल के बाद रूस ने रोका परमाणु हमले का प्लान
रिपोर्ट में कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के हवाले से कहा गया है, “अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं होते, तो रूस ने यूक्रेन पर परमाणु हमला कर दिया होता. रूस ने कथित तौर पर परमाणु हमले के लिए सख्ती से तैयारी शुरू कर दी थी. ‘इस आपदा को रोकने में पीएम मोदी और अन्य देशों के गंभीर प्रयास महत्वपूर्ण थे. बिडेन प्रशासन प्रधानमंत्री मोदी जैसे नेताओं तक पहुंचा, जिन्हें रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ध्यान से सुना होगा” (तस्वीर साभार – पीएमओ के फेसबुक पेज से साभार)