तेलंगाना में जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर नारी शक्ति के अपमान का आरोप लगाया. प्रधानमंत्री ने कहा कि मुंबई में INDI गठबंधन की रैली में कहा गया कि उनकी लड़ाई शक्ति के खिलाफ है. प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके लिए तो हर मां-बेटी शक्ति का रूप हैं. वो इनको शक्ति के रूप में पूजता हूं और इनकी रक्षा के लिए जान की बाजी लगा दूंगा.
नारी शक्ति पर संग्राम
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह बयान राहुल गांधी के शक्ति पर दिए बयान के जवाब में दिया था. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन के मौके पर मुंबई के शिवाजी पार्क में इंडिया गठबंधन की रैली में कहा था कि – हिंदू धर्म में शक्ति शब्द होता है, हम शक्ति से लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब सवाल उठता है कि वो शक्ति क्या है, जैसे किसी ने यहां कहा कि राजा की आत्मा ईवीएम में है. ये सही है, राजा की आत्मा ईवीएम में है. राहुल गांधी के इसी बयान पर प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर नारी शक्ति के अपमान का आरोप लगाया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इंडिया गठबंधन के लोग हिंदू धर्म में समाहित शक्ति को खत्म करना चाहते हैं, हिंदू समाज जिन्हें शक्ति मानता है, उस शक्ति के विनाश की घोषण की है. अगर उनका एलान शक्ति के विनाश का है तो मेरे एलान भी शक्ति उपासना का है. प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि तमाम लोग कहते हैं कि मोदी का साइलेंट वोटर नारी शक्ति है. लेकिन मेरे देश की नारी शक्ति वोटर नहीं, बल्कि मां शक्ति स्वरूपा हैं.
राहुल गांधी की सफाई
प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान पर राहुल गांधी ने अपने बयान पर सफाई पेश की. सोशल मीडिया साइट एक्स पर उन्होंने लिखा कि – प्रधानमंत्री मोदी को मेरी बातें अच्छी नहीं लगती हैं, किसी ना किसी तरह वो उन्हें घुमाकर उसका मतलब वो हमेशा बदलने की कोशिश करते हैं. क्योंकि वह जानते हैं कि मैंने एक गहरी सच्चाई की बात कही है. राहुल गांधी ने आगे लिखा कि जिस शक्ति का मैंने जिक्र किया है, जिससे हम लड़ रहे हैं, उस शक्ति का मुखौटा मोदी जी हैं. जिन्होंने भारत की आवाज, संवैधानिक संस्थाओं को अपने चंगुल में दबोच लिया है.