प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को मुस्लिम लीग की सोच करार दिया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इस घोषणा पत्र के हर पन्ने पर देश के टुकड़े करने की बू आ रही है. कांग्रेस के घोषणा पत्र में मुस्लिम लीग की सोच झलकती है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आजादी के वक्त के मुस्लिम लीग के विचारों को कांग्रेस मौजूदा दौर में देश पर थोपना चाहती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र से स्पष्ट है कि कांग्रेस के पास न सिद्धांत और ना ही नीतियां बचीं हैं. ऐसा लगता है कि संपूर्ण कांग्रेस खुद को आउट सोर्स कर चुकी है.
मोदी को आर्शीवाद देती रहेंगी मुस्लिम बेटियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने तीन तलाक की कुप्रथा का अंत किया है. सरकार ने इसके खिलाफ कड़ा कानून बनाया और मुस्लिम बहनों के हित में काम किया. इससे उनकी गरिमा को एक बार फिर स्थापित किया गया. इससे सिर्फ मुस्लिम महिलाओं का भला नहीं हुआ बल्कि उसके पूरे परिवार का भला हुआ. महिला के भाई-पिता-मां को चिंता रहती थी कि दामाद नाराज हो गया तो वो तीन तलाक दे देगा. लेकिन हमने तीन तलाक का कानून खत्म करके सिर्फ मुस्लिम महिलाओं को नहीं पूरे मुस्लिम परिवार को बचा लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आने वादी सदियों तक मुस्लिम बेटियां मोदी को आर्शीवाद देती रहेगी.
‘कोई ताली नहीं बजा रहा…’
जिस वक्त कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कांग्रेस का घोषणापत्र जारी करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे. इस संबोधन में खरगे घोषणापत्र में किए वादों का जिक्र कर रहे थे. उस दौरान उन्होंने कहा कि कोई ताली नहीं बजा रहा है. खरगे की बात सुनकर मौके पर मौजूद राहुल, प्रियंका, सोनिया गांधी और पी.चिदंबरम समेत सभी लोगों ने ताली बजाना शुरू कर दिया. (तस्वीर साभार – नरेंद्र मोदी के फेसबुक पेज से साभार)