महाराष्ट्र के रामटेक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विपक्षी गठबंधन वालों ने अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के न्यौते को ठुकरा दिया था. इसलिए इस बार लोकसभा चुनाव में इन INDI गठबंधन वालों को उनके पापों की सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि गरीबों की चिंता और उन्हें सुविधाएं देने का काम इस गरीब के बेटे मोदी ने किया है. उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन के पास गालियां देने के अलावा कोई आइडिया नहीं हैं. क्योंकि वो कभी गरीबों को आगे बढ़ते नहीं देख सकते. लेकिन ये मोदी देश की जनता की सेवा के संकल्प से कभी भी पीछे नहीं हटेगा.
‘देश को बांटने में लगा है विपक्ष’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विपक्षी गठबंधन सिर्फ देश को बांटने में लगा है. क्योंकि उनको पता है कि जनता एकजुट रहेगी तो इनकी सियासत खत्म हो जाएगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष कहते हैं कि मोदी जहां जाते हैं वहां धारा 370 की बात करते हैं, वो कहते हैं कि धारा 370 हटाने से देश को क्या फायदा हुआ. हम उन्हें बता दें कि अनुच्छेद 370 हटाए जाने से जम्मू-कश्मीर में इन सभी वर्गों को पहली बार संवैधानिक अधिकार मिला है. इसी गठबंधन के लोगों ने वहां की महिलाओं को उनके अधिकारों से वंचित रखा था.
‘इस बार रामनवमी पर टेंट में नहीं मंदिर में होंगे रामलला’
महाराष्ट्र के रामटेक में रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बार राम नवमी पर अयोध्या में हमारे रामलला टेंट में नहीं, बल्कि भव्य मंदिर में दर्शन देंगे. उन्होंने कहा कि 500 साल बाद ये पल आ रहा है, इसलिए रामटेक को पूरे महाराष्ट्र को, पूरे देश को अद्भुत आनंद की प्राप्ति हो रही है. (तस्वीर साभार – नरेंद्र मोदी फेसबुक पेज से साभार)