जम्मू के उधमपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं पर जमकर निशाना साधा. प्रधानमंत्री ने ‘नवरात्रि और सावन में मांस खाने का वीडियो पोस्ट करने को मुगलों की मानसिकता करार दिया है. उन्होंने कांग्रेस और दूसरे कुछ दलों द्वारा राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं होने को लेकर उन पर सवाल उठाए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी विपक्षी दलों पर हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये लोग सावन में एक सजायाफ्ता अपराधी के घर जाकर मांस बनाकर मौज ले रहे हैं. उसका वीडियो बनाकर लोगों को चिढ़ाते हैं. उन्होंने कहा कि कानून और मोदी किसी को कुछ खाने से नहीं रोकते. इन लोगों की मंशा दूसरी होती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कृत्य की तुलना मुगलों के हिंदू मंदिर ध्वस्त करने की. प्रधानमंत्री ने कहा कि जैसे मुगल जब हमला करते थे तब राजा को हराने के बाद उन्हें संतोष नहीं होता था. जब तक मंदिर तोड़ते नहीं थे उन्हें संतोष नहीं होता था. इस काम में उन्हें मजा भी आता था. ऐसे ही कुछ लोग सावन में मटन का वीडियो दिखाकर देश के लोगों को चिढ़ाना चाहते हैं.
बता दें कि राहुल गांधी का एक वीडियो सावन महीने में सामने आया था. जिसमें वो राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू यादव के साथ मांस खा रहे थे. इसके अलावा हाल ही में नवरात्रि में ही तेजस्वी यादव के हेलीकॉप्टर में मछली खाने का वीडियो आया था. इसी वीडियो को लेकर प्रधानमंत्री सवाल उठा रहे हैं कि आखिर नवरात्रि के दिनों में मांस खाने का वीडियो दिखा कर किसे खुश किया जा रहा है. (तस्वीर साभार – नरेंद्र मोदी फेसबुक पेज से साभार )