देश में लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां चुनाव मैदान में प्रचार के लिए जुटी हुई हैं. लेकिन आम आदमी पार्टी खेमे में मातम जैसा माहौल है. पर आम आदमी पार्टी अपना उत्साह दिखाने में पीछे नहीं है. उसने गुजरात में अपनी पार्टी के प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. ये लिस्ट आम आदमी पार्टी और केजरीवाल गैंग की मजबूरी को उजागर करती नजर आती है. क्योंकि स्टार प्रचारकों की लिस्ट में ऐसे लोगों को शामिल किया गया है. जो अभी जेल में ही हैं. इनमें खुद केजरीवाल, सिसोदिया और सतेंद्र जैन का नाम शामिल है. हालांकि आम आदमी पार्टी अब केजरीवाल को पीड़ित के रूप में भुनाने की कोशिश में जुटी है.
सुनीता केजरीवाल नंबर 2
आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पहले नंबर पर अरविंद केजरीवाल और दूसरे नंबर पर उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल का नाम शामिल है. जो सिसोदिया, भगवंत मान और संजय सिंह से ऊपर नजर आ रही हैं. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या उन्हें पार्टी में नंबर दो का दर्जा मिल गया है. हैरानी की बात है कि जिस दिल्ली के शराब घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम रहे सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद हैं. उन्हें ही भ्रष्टाचार के खिलाफ कथित लड़ाई लड़ने वाली पार्टी ने अपना स्टार कैंपेनर बनाया है.
आतिशी, सौरभ भारद्वाज और संजय सिंह के पर कटे?
हैरानी की बात है कि दिल्ली सरकार में दो अहम मंत्रियों आतिशी, सौरभ भारद्वाज को इस लिस्ट में काफी नीचे 11वें और 12वें नंबर पर जगह मिली है. जबकि संजय सिंह को सातवें स्थान पर जगह दी गई है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि पार्टी ने क्या इन नेताओं के पर करते हैं. जिससे वो सुनीता केजरीवाल के साथ रेस में कहीं नजर ना आएं.
मेरा नाम केजरीवाल, मैं आतंकवादी नहीं
स्टार कैंपेनर की लिस्ट आने के साथ-साथ तिहाड़ जेल से अरविंद केजरीवाल एक संदेश दिल्ली की जनता के लिए आया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि मेरा नाम अरविंद केजरीवाल है, मैं आतंकवादी नहीं हूं. संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता के लिए यानी जिन जनता के लिए उन्होंने बेटे-भाई जैसा काम किया उस जनता के लिए एक संदेश भेजा है. संजय सिंह ने कहा कि दुर्भावना की वजह से केजरीवाल से उनकी पत्नी और उनके परिवार के सदस्यों की मुलाकात में बीच में शीशे की दीवार खड़ी कर दी जाती है. उनके साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है. (तस्वीर साभार – आम आदमी पार्टी के ट्विटर अकाउंट से साभार)