दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में इंसुलिन नहीं देने और उन्हें स्लो प्वॉइजन देने के आरोपों पर एलजी का बयान आने पर आम आदमी पार्टी के झूठ का खुलासा हुआ है. एलजी हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि केजरीवाल की गिरफ्तारी से पहल डॉक्टर ने उनकी इंसुलिन की खुराक बंद कर दी थी. वह एंटी डायबिटीज टैबलेट मेटफॉर्मिन से रहे थे. केजरीवाल के डाइट प्लान के बारे में बताते हुए एलजी के बयान में कहा गया है कि एम्स ने उन्हें कई चीजें खाने के लिए देने से मना किया था.
केजरीवाल को स्लो प्वॉइजन दिए जाने का दावा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हेल्थ को लेकर आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि उन्हें स्लो प्वॉइजन दिया जा रहा है. सौरभ भारद्वाज ने दावा किया है कि उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है. जबकि दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने दावा किया कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो सीएम को मल्टी ऑर्गन फेल्योर हो सकता है.
आम आदमी पार्टी नेताओं का कहना है कि केजरीवाल का इंसुलिन लेवल लगातार बढ़ रहा है. लेकिन उन्हें इंसुलिन की डोज नहीं दी जा रही है. सौरभ भारद्वाज का कहना है कि केजरीवाल द्वारा बार-बार शुगर लेवन बढ़ने की बात बताने के बाद भी उन्हें जेल के डॉक्टरों द्वारा इंसुलिन देने से इनकार कर दिया गया. आतिशी का कहना है कि कोई भी डॉक्टर बता देगा कि 300 शुगर लेवल खतरनाक होता है. ऐसे में जेल प्रशासन को इंसुलिन देने में क्या दिक्कत है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 12 साल से इंसुलिन ले रहे हैं.
केजरीवाल की डाइट पर फाइट
इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की डाइट का मामला अदालत तक पहुंच गया. ईडी ने कोर्ट में अरविंद केजरीवाल का डाइट चार्ट पेश किया. जिसके मुताबिक केजरीवाल तिहाड़ जेल में रोज मीठी चाय, आलू-पूड़ी. मिठाई और आम खा रहे हैं. जिससे कि उनका ब्लड शुगर बढ़ जाए और बीमार होने पर उन्हें मेडिकल ग्राउंड पर बेल मिल जाए.
( फोटो साभार – अरविंद केजरीवाल के फेसबुक पेज से साभार)