कर्नाटक के हुबली में कांग्रेस पार्षद की बेटी के मामले को लेकर बीजेपी हमलावर हो गई है. बीजेपी ने इस मामले को लव जिहाद का मामला बताया है. खुद पीड़िता के पिता ने भी इस घटना को लव जिहाद का मामला करार दिया है. पीड़िता के पिता कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ का कहना है कि आरोपी फैयाज ने उनकी बेटी को फंसाने की योजना बनाई. वो उसे धमकी दे रहा था. लेकिन उनकी बेटी ने उसे इग्नोर कर दिया. इस पर उसने उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी. आरोपी ने पीड़िता के गले, पेट समेत पूरे शरीर पर सात वार किया. घटना के बाद फैयाज ने भागने की कोशिश की, लेकिन कुछ छात्रों ने उसे पकड़ लिया.
‘यह लव जिहाद नहीं है तो क्या है’
पीड़िता के पिता कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ का कहना है कि यह लव जिहाद नहीं है तो क्या है. उन्होंने कहा कि ये लव जिहाद के लिए अच्छे परिवारों की लड़कियों को निशाना बनाते हैं. उन्होंने मांग की कि बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाए. उन्हें जल्द से जल्द से एनकाउंटर किया जाए या उन्हें फांसी दी जाए.
कांग्रेस की नजर में ‘लव जिहाद’ BJP का गढ़ा शब्द
आज भले ही पीड़ित कांग्रेस पार्षद इसे लव जिहाद का मामला बता रहे हैं. लेकिन उनकी ही पार्टी कांग्रेस लव जिहाद को बीजेपी द्वारा गढ़ा हुआ शब्द करार देती है. लव जिहाद कानून के विरोध में कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने एक दफे कहा था कि लव जिहाद बीजेपी द्वारा राष्ट्र को विभाजित करने और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने के लिए निर्मित एक शब्द है. उन्होंने कहा था कि विवाह व्यक्तिगत स्वतंत्रता का मामला है. इस पर रोक लगाने के लिए कानून लाना गलत है. (तस्वीर साभार – सोशल मीडिया)