प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर दोहराया है कि विपक्ष की नजर लोगों की कमाई और उनकी संपत्ति पर है. एक दिन पहले प्रधानमंत्री ने कहा था कि कांग्रेस सरकार देश की संपत्ति को घुसपैठियों और अधिक बच्चे पैदा करने वालों में बांट देगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शहजादे कहते हैं कि वो जांच कराएंगे कि कौन कितना कमाता है. हालांकि कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी के मंगलसूत्र वाले बयान पर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है और उनके बयान को विभाजनकारी और दुर्भावनापूर्ण करार दिया है. खुद कांग्रेस पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने घोषणापत्र को समझाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का वक्त मांगा है.
संपत्ति आपकी, हक उनका?
राजस्थान के बांसवाड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा – पहले जब कांग्रेस की सरकार थी, तो उन्होंने कहा कि देश की संपत्ति पर पहला हक मुसलमानों का है. यानी ये संपत्ति जुटाकर जिनके ज्यादा बच्चे हैं उन्हें बांटेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र कहता है कि वो मां-बहनों के सोने का हिसाब करेंगे, फिर उसे उनको बांटेंगे जिन्हे मनमोहन सिंह की सरकार ने कहा था कि संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है.
‘कांग्रेस छीन लेगी महिलाओं का मंगलसूत्र’
राहुल गांधी के संपत्ति के बंटवारे वाले बयान का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के अलीगढ़ में कहा कि राहुल गांधी की नजर स्त्रियों के मंगलसूत्र पर है. उनका इरादा बहनों-माताओं का सोना चुराने का है. प्रधानमंत्री ने गहनों को स्त्रीधन करार देते हुए कहा कि – किसकी कितनी सैलरी है, फिक्स्ड डिपॉजिट है, जमीन है, गाड़ियां हैं. – इन सभी की जांच होगी, कांग्रेस के सर्वे के माध्यम से और इन सब पर वो कब्जा करके जनता की संपत्ति को छीन कर बांटने की बात की जा रही है. यानी अगर किसी के पास दो घर हैं तो कांग्रेस वाले एक घर छीन लेंगे. कांग्रेस की सोच को माओवादी बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज मां-बहनों के गहने सुरक्षित नहीं हैं.
देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का’
याद कीजिए दिसंबर, 2006 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का एक बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है. ये है कांग्रेस का चरित्र उसकी मोहब्बत की दुकान में मिलने वाली मोहब्बत केवल एक खास समाज के लिए है. (तस्वीर क्रेडिट- राहुल गांधी के फेसबुक अकाउंट से साभार)