प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कांग्रेस के राज में हनुमान चालीसा सुनना भी गुनाह हो जाता है. राजस्थान के टोंक-सवाई माधोपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ दिन पहले कांग्रेस के शासन वाले कर्नाटक में एक छोटे से दुकानदार को केवल इसलिए बुरी तरह से पीटा गया, क्योंकि वो अपनी दुकान में बैठ कर हनुमान चालीसा सुन रहा था. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आप कल्पना कर सकते हैं कि कांग्रेस के राज में हनुमान चालीसा सुनना भी गुनाह है.
‘राम-राम सा कहने वाले राजस्थान में राम नवमी पर प्रतिबंध लगा दिया’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने राम-राम सा कहने वाले राजस्थान में राम नवमी पर प्रतिबंध लगा दिया था. यही नहीं कांग्रेस सरकार ने शोभा यात्रा पर पत्थरबाजी करने वालों को संरक्षण भी दिया. प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने तुष्टिकरण के लिए मालपुरा, करौली, टोंक और जोधपुर को दंगों की आग में झोंक दिया था.
‘हनुमान चालीसा भी गाएंगे और रामनवमी भी मनाएंगे’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब राजस्थान में बीजेपी सरकार बनने के बाद किसी की हिम्मत नहीं है कि लोगों की आस्था पर सवाल उठा दे. अब आप चैन से हनुमान चालीसा भी गाएंगे और रामनवमी भी मनाएंगे, ये भारतीय जनता पार्टी की गारंटी है. प्रधानमंत्री मोदी ने याद दिलाया कि कैसे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राजस्थान में ही देश की संपत्ति पर पहला हक मुस्लियों का बताया था. प्रधानमंत्री ने कहा कि मनमोहन सिंह ने देश के सामने सच्चाई रखी थी कि कांग्रेस आपकी संपत्ति छीनकर अपने खास लोगों को बांटने की साजिश रच रही है. (तस्वीर – नरेंद्र मोदी फेसबुक पेज से साभार