न्यूज़ क्लिक और उसके संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ के लश्कर और नक्सलियों से लिंक सामने आया है. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने चार्जशीट (आरोप पत्र) में इसके आतंकी गतिविधियों, गैरकानूनी काम के लिए पैसे जुटाने और साजिश में शामिल होने के सबूत होने का जिक्र किया है. आठ हजार पन्नों की इस चार्जशीट में लश्कर के साथ उसके संबंधों को उजागर किया गया है. आरोप है कि वो लश्कर के आतंकियों को फंडिंग किया करता था.
चार्जशीट में कहा गया है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के विरोध की आड़ में, प्रबीर पुरकायस्थ न्यूज़ क्लिक का इस्तेमाल करते हुए मोदी सरकार के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण दुष्प्रचार अभियान चलाता था. ये कर्मचारियों के जरिए दंगाइयों तक पैसे पहुंचाता था. उस पर दिल्ली में दंगों, किसानों के प्रदर्शन को भड़काने और कई आतंकवादी संगठनों को फंडिंग करने का आरोप है.
भारतीय टीकों के खिलाफ साजिश
चार्जशीट के मुताबिक प्रबीर पुरकायस्थ अपने साथियों के साथ मिलकर कोविड-19 के प्रसार को रोकने और भारतीय दवा कंपनियों द्वारा बनाए गए टीकों के खिलाफ लेख पब्लिस करने की साजिश का आरोप लगा है. साथ ही पुरकायस्थ ने अपने समाचार बुलेटिन में कश्मीर के बिना भारत को चित्रित किया था औक्साई चीन को चीन के हिस्से के रूप में दिखाया था.
न्यूजक्लिक को मिले 91 करोड़
आरोप के मुताबिक न्यूजक्लिक को आतंकवादी गतिविधियों के लिए 91 करोड़ रुपए की रकम मिली थी. स्पेशल सेल का कहना है कि ईमेल के सबूतों से संकेत मिलते हैं कि 2016 में एक साजिश शुरू की गई थी. (तस्वीर साभार- नरेंद्र मोदी फेसबुक पेज से साभार)