प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बंगाल की ममता सरकार ने यहां हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बनाकर रख दिया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक कहते हैं, हिंदुओं को भागीरथी में बहा देंगे. ये कौन सी भाषा बोल रहे हैं. ये कैसे लोग हैं कि जय श्री राम के नारे से उन्हें आपत्ति है. इन्हें राम मंदिर के निर्माण और रामनवमी की शोभा यात्रा से आपत्ति है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि संदेशखाली में दलित महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा था लेकिन ममता बनर्जी आरोपी को बचाने में लगी हुई थीं. उस आरोपी को इसलिए बचा रही थीं क्योंकि उसका नाम शाहजहां शेख है. पूरा देश कार्रवाई की मांग करता रहा, लेकिन ममता उसे बचाती रहीं.
मोदी के खिलाफ विपक्ष का वोट जिहाद
पश्चिम बंगाल के बर्धमान-दुर्गापुर, कृष्णानगर और बोलपुर में जनसभा के दौरान संदेशखाली, टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर के बयान समेत कई मसलों पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग दो चरण के मतदान के बाद मोदी के खिलाफ वोट जिहाद कर रहे हैं. इन लोगों की लुटिया पहले दो चरण में डूब चुकी है. अब ये एक नया खेल लेकर आए हैं. कहते हैं कि मोदी के खिलाफ वोट जिहाद करो, जिहाद क्या है, ये जनता अच्छे से जानती है.
पहले भी था वोट जिहाद, पहली बार सार्वजनिक घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में पहले भी दशकों से वोट जिहाद का खेल पर्दे के पीछे से चुपचाप खामोशी से चलता था. पहली बार वो इतने हताश और निराश हो चुके हैं कि वो अब वोट जिहाद की सार्वजनिक एलान कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि वोट जिहाद की इस अपील पर कांग्रेस का शाही परिवार, टीएमसी और लेफ्ट का परिवार खामोश है. इसका मतलब है कि इंडी गठबंधन के सारे चट्टे-बट्टे वोट जिहाद से सहमत हैं. (तस्वीर – नरेंद्र मोदी फेसबुक पेज से साभार)