समाजवादी पार्टी नेता राम गोपाल यादव ने राम मंदिर पर विवादास्पद टिप्पणी की है. उन्होंने राम मंदिर को बेकार कहते हुए उसके नक्शे में खराबी बताया है. राम गोपाल यादव ने कहा है कि राम मंदिर का नक्शा और वास्तु ठीक नहीं है. मंदिर ऐसे नहीं बनता. वो मंदिर बेकार है. सेल्फ गोल करने में जुटे इंडी गठबंधन के नेताओं को चुनावी माहौल में ये बयान परेशान कर सकता है.
राम गोपाल यादव, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा और पार्टी से राज्यसभा सांसद हैं उन्होंने कहा कि इस देश में केवल एक ही राम मंदिर नहीं है. उन्होंने अधूरी प्राण प्रतिष्ठा की है और शंकराचार्य इसके खिलाफ है. लोग बीजेपी को सजा देंगे. राम गोपाल यादव यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि – मैंने कभी किसी की पूजा नहीं की. मैं दिखावा नहीं करता. मैं भगवान का नाम लेता हूं, लेकिन पाखंडी नहीं हूं. पाखंडी लोग ये सब करते हैं. भगवान राम इन लोगों को सजा देंगे.
सपा सरकार में बने हज हाउस, कब्रिस्तान पर उठे सवाल
राम मंदिर पर राम गोपाल यादव के बयान पर बीजेपी हमलावर हो गई है. बीजेपी ने कहा है कि अगर राम मंदिर बेकार है तो क्या समाजवादी पार्टी का बनवाया गया गाजियाबाद का हज हाउस , आगरा का मुगल गार्डेन, यूपी के हर जिले में बनवाए गए कब्रिस्तान क्या अच्छे थे. समाजवादी पार्टी नेताओं के मुताबिक कब्रिस्तान अच्छा था, राम मंदिर बेकार है. उनके लिए मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद, अबू सलेम वाला यूपी तो अच्छा है, लेकिन अयोध्या, काशी, प्रयागराज के लिए प्रख्यात यूपी बेकार है. बीजेपी का कहना है कि द्वारका में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा भगवान कृष्ण की पूजा का मजाक उड़ाने वालों के लिए सब बेकार है. (तस्वीर साभार – राम गोपाल यादव के फेसबुक पेज से साभार)