शराब घोटाले में जेल से रिहाई के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जेल से बाहर आते ही केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट के आदेश का माखौल उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि जमानत देते सुप्रीम कोर्ट ने उनसे उनकी लाइव लोकेशन देने को कहा है. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि केस के मेरिट पर टिप्पणी कर उन्होंने कोर्ट के फैसले को गलत किया. कोर्ट ने केस पर बोलने से मना किया है.
10 साल में बदल गए केजरीवाल
रिहाई बाद केजरीवाल के बयानों का जवाब देते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि वो 20 साल आगे की बात बता रहे हैं और 10 साल में उनकी स्थिति क्या हो गई है. 10 साल पहले उन्होंने कहा था कि वो राजनीति में नहीं आएंगे और न कांग्रेस का समर्थन लेंगे. लेकिन सिर्फ 10 साल में वो कितना बदल गए. 20 साल बाद तो आपका अस्तित्व भी रहेगा या नहीं. प्रधानमंत्री पर तानाशाही का आरोप लगाने पर बीजेपी ने कहा कि उन्होंने पीएम के लिए कई अपशब्द का इस्तेमाल किया. जबकि केजरीवाल से पूछा जाना चाहिए कि आंदोलन के साथ जुड़े उनके सारे साथी कहां गए. आज आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में केजरीवाल की पत्नी का नाम आता है.
बीजेपी का उत्तराधिकारी बताया, अपना नहीं
बीजेपी प्रवत्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जेल से बाहर आने के बाद अरविंद केजरीवाल हनुमान मंदिर गए, लेकिन फिर भी उनके मुंह से श्रीराम का नाम नहीं निकला. वो बेकार की बातें कर रहे हैं जो दारू का असर है. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि केजरीवाल के बयान से साफ है कि वो मान रहे हैं कि मोदी जी प्रधानमंत्री बन रहे हैं. यही नहीं वो प्रधानमंत्री मोदी के उत्तराधिकारी की बात करते हैं लेकिन जेल जाने के बाद भी अपना उत्तराधिकारी नहीं बताते.
रिहाई के बाद क्या बोले केजरीवाल
तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद, हम सभी को मिलकर देश को तानाशाही से बचाना है. मैं तन-मन-धन से लड़ रहा हूं. तानाशाही के खिलाफ संघर्ष कर रहा हूं. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने एक बेहद खतरनाक मिशन चालू किया है. उस मिशन का नाम है – वन नेशन, वन लीडर. अगर वो ये चुनाव जीत जाते हैं तो दो महीने में यूपी का मुख्यमंत्री बदल दिया जाएगा. फिर अगले साल 17 सितंबर को वो रिटायर हो रहे हैं. इसके बाद वो अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाएंगे
(तस्वीर साभार – बीजेपी के यू-ट्यूब चैनल से साभार)