पाकिस्तान में करतारपुर गुरुद्वारे में बेअदबी और ईशनिंदा का मामला सामने आया है। यहां गुरुद्वारा परिसर में शराब नॉनवेज पार्टी हुई। डांस भी हुआ। इस पार्टी के वीडियो और तस्वीर वायरल होने से भारत में हडकंप मच गया है। इस पार्टी में इलाके के बड़े पुलिस अधिकारी शामिल हुए। जैसे ही इस पार्टी के फोटो-वीडियो भारत पहुंचे, बवाल मच गया।
BJP नेता और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (DSGMC) के पूर्व अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने करतारपुर गुरुद्वारा प्रशासन पर गुरुद्वारा परिसर को अपवित्र करने का आरोप लगाया है।
गौर करने वाली बात ये है कि 18 नवंबर को हुई इस शराब और नॉनवेज की पार्टी का आयोजन सैयद अबू बकर कुरैशी ने किया था। सैयद अबू बकर कुरैशी करतारपुर साहिब कॉरिडोर के प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट के सीईओ हैं। और तो और इस पार्टी मेें गुरुद्वारे के हेड ग्रंथी गोबिंद सिंह भी मौजूद थे ।
इस मामले पर SGPC के प्रवक्ता गुरचरण सिंह ग्रेवाल की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि पूरा सिख समुदाय इस शर्मनाक घटना की निंदा करता है. उनका कहना है कि गुरुद्वारा साहिब के बिल्कुल पास एक पार्टी की गई है. इस पार्टी में नानवेज के साथ शराब परोसी गई. इसके साथ ही वहां डांस की किया गया। ऐसे में पाकिस्तान सरकार को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए. गुरुद्वारा साहिब में इस तरह का काम बड़ा शर्मनाक है.उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि पाकिस्तान के अधिकारी भी इस बात को भली-भांति समझते होंगे. ये जो कुछ हुआ है उसको लेकर सिख समाज चिंता में हैं.
ग्रेवाल ने आगे कहा, “मैं अपनी तरफ से और एसजीपीसी का एक सदस्य होने के नाते अकाल तख्त करतारपुर साहिब के जत्थेदार इस पर अपना रुख स्पष्ट करें. जो इसके लिए दोषी है उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाए, ताकि भविष्य ऐसा कोई दोबारा ना कर सके. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की आज बैठक होने वाली है, जिसमें इस एसजीपीसी अध्यक्ष अपना मत रखेंगे.”