दिल्ली में महिलाओं को मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का वादा करने वाली दिल्ली की केजरीवाल सरकार, क्या अभिषेक मनु सिंघवी को राज्यसभा में भेजने के लिए स्त्री की मर्यादा को ठेस पहुंचाने और महिला की गरिमा का अपमान करने को भी तैयार है. क्या दिल्ली में महिला सुरक्षा का मुद्दा उठाकर विपक्ष को घेरने वाले अरविंद केजरीवाल अपने ही घर में इसे भूल गए. क्योंकि उनकी ही पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को दी अपनी लिखित शिकायत में कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास में उनके पीए विभव कुमार ने उन्हें थप्पड़ से मारा, लातों से मारा, पेट में मारा, इतना ही नहीं उनकी बॉडी पर हमला किया. उनकी इस शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने विभव कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 यानी स्त्री की मर्यादा को ठेस पहुंचाने, धारा 506 यानी किसी महिला की गरिमा का अपमान करना और धारा 323 (यानी किसी को चोट पहुंचाने) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
क्या कहती है केजरीवाल की खामोशी ?
स्वाति मालीवाल के मामले में अरविंद केजरीवाल ने जिस तरह खामोशी ओढ़ ली है. ये तमाम सवाल और संदेह पैदा करती है. उधर गुरुवार को अरविंद केजरीवाल लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे तब पत्रकारों ने उनसे जब स्वाति मालीवाल को लेकर सवाल किए तो उन्होंने चुप्पी साध ली. उनकी जगह अखिलेश यादव बोल पड़े कि स्वाति मालीवाल से भी ज्यादा जरूरी मसले भी हैं.
विभव पर कार्रवाई नहीं हुई, लखनऊ में दिखा केजरीवाल के साथ
इससे पहले केजरीवाल के आवास पर हुई मारपीट के मामले में पार्टी ने 24 घंटे बाद चुप्पी तोड़ी. पार्टी सांसद संजय सिंह ने बताया कि स्वाति मालीवाल के साथ केजरीवाल के पीएम विभव कुमार ने ही बदसलूकी की है. संजय सिंह ने कहा कि स्वाति के साथ हुई ये घटना निंदनीय है, इस पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. लेकिन घटना के दो दिन बाद भी आरोपी विभव कुमार जब अरविंद केजरीवाल के साथ लखनऊ में दिखा तो सवाल उठे. शायद इसके बाद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस से लिखित में शिकायत की.
मेरे साथ जो हुआ, वो बहुत बुरा था-स्वाति
खुद के साथ मुख्यमंत्री आवास पर हुई मारपीट के मामले में स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि – मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था. मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है. मुझे आशा है कि उचित एक्शन होगा. पिछले दिन मेरे लिए कठिन रहे हैं. जिन लोगों ने प्रार्थना की, उनका धन्यवाद करती हूं. जिन लोगों ने चरित्र हनन करने की कोशिश की भगवान उन्हें भी खुश रहे. देश में अहम चुनाव हो रहे हैं. स्वाति मालीवाल जरूरी नहीं है. देश के मुद्दे जरूरी हैं. बीजेपी वालों ने विशेष विनती है कि वो इस पर सियासत न करें. (तस्वीर साभार – स्वाति मालीवाल अनऑफिसियल फेसबुक पेज से साभार)