दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास पर स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस ने सीन रिक्रिएट किया और सीएम आवास के स्टाफ से पूछताछ की. इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद विभव कुमार ने भी इस मामले में क्रॉस कम्लेंट दर्ज कराई है. इसके बाद से आम आदमी पार्टी जो अब तक ये कह रही थी कि स्वाति मालीवाल के साथ गलत हुआ है. उसने यू-टर्न ले लिया. अब आम आदमी पार्टी ने स्वाति मालीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वो इसे बीजेपी की साजिश करार दे रही है.
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी का कहना है कि जो इस वीडियो में दिख रहा है उससे साबित होता है कि स्वाति मालीवाल झूठ बोल रही हैं. उन्होंने कहा कि स्वाति बीजेपी का मोहरा हैं. उन्हें बीजेपी ने भेजा है. उनके सारे आरोप झूठे हैं. वो 13 मई को बगैर अपॉइंटमेंट के मुख्यमंत्री आवास पहुंची थीं . उस वक्त मुख्यमंत्री घर पर नहीं थीं. लेकिन उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलने की मांग की. स्टाफ ने मना किया तो वो जबरदस्ती करने लगीं और उन्होंने उनके साथ बदतमिजी की. घटना का वीडियो सामने आने के बाद उनकी पोल खुल गई है.
इस बीच स्वाति मालीवाल से मारपीट से जुड़ा एक वीडियो सामने आने का दावा किया जा रहा है. जिसमें महिला और सिक्योरिटी स्टाफ से बातचीत है. इससे पहले दर्ज एफआईआर में स्वाति मालीवाल ने कहा कि विभव कुमार ने उन्हें सात से आठ थप्पड़ मारे. वो चीख रही थीं. वो पूरी तरह शॉक्ड थीं. उन्होंने कहा कि उनकी शर्ट को खींचा गया, जिससे शर्ट की बटन खुल गए.
स्वाति ने कहा कि – मेरा सिर सेंटर टेबल से टकराया. मैं लगातार मदद के लिए चिल्ला रही थी. मैं बहुत दर्द में थी और मेरी शर्ट ऊपर आ रही थी. लेकिन वह फिर भी मुझ पर हमला करता रहा. मैं बार-बार कह रही थी कि मेरे पीरियड्स चल रहे हैं और वह मुझे छोड़ दे क्योंकि मैं दर्द में हूं. लेकिन वो मेरे पेट पर लात मारता रहा. मैं किसी तरह से छूटने में कामयाब रही. फिर मैं ड्राइंग रूम के सोफे पर बैठ गई और हमले के दौरान जमीन पर गिरा अपना चश्मा उठाया. इस हमले से मैं काफी सदमें थी. मैंने 112 नंबर पर कॉल करके घटना की सूचना दी.
उधर ईडी ने दिल्ली शराब घोटाले में राउज एवेन्यु कोर्ट में सातवीं सप्लीमेंट्री दाखिल की. 200 पन्नों की इस चार्जशीट में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को भी आरोपी बनाया है. इस चार्जशीट के मुताबिक सिसोदिया, के.कविता के साथ केजरीवाल को भी मास्टरमाइंड बताया गया है. (तस्वीर साभार – स्वाति मालीवाल के फेसबुक पेज से साभार)