दिल्ली की नॉर्थ-ईस्ट सीट से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार (आम आदमी पार्टी का समर्थन प्राप्त) कन्हैया कुमार को प्रचार के दौरान एक युवक ने थप्पड़ मार दिया. ये युवक माला पहनाने के बहाने आया था उसने कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारे और स्याही फेंकी. हालांकि इसके बाद कन्हैया के समर्थकों ने युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई की. इस सीट पर कन्हैया कुमार का मुकाबला बीजेपी के मनोज तिवारी से है. फिलहाल आरोपी युवक की पहचान दक्ष चौधरी के रूप में हुई है. इसका कहना है कि उसने कन्हैया कुमार को सबक सिखा दिया है.
कन्हैया का बढ़िया इलाज कर दिया
थप्पड़ मारने के आरोपी दक्ष चौधरी ने कहा कि उसने कन्हैया कुमार का बहुत बढ़िया इलाज कर दिया, जो कहा था वो कर दिया है. जिस कन्हैया कुमार ने नारे लगाए थे, भारत तेरे टुकड़े होंगे. अफजल हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं, उसका हम दोनों ने चांटे मारकर जवाब दिया है. भारत के चुकड़े कोई नहीं कर सकता. जब तक हमारे जैसे सनातनी जिंदा हैं. आरोपी दक्ष चौधरी के एक और साथी अन्नू चौधरी का कहना है कि कन्हैया को दिल्ली में घुसने नहीं देंगे जो भारत के सैनिकों को रेपिस्ट बताता है. ये दोनों आरोपी खुद को गौरक्षण बता रहे हैं.
बिहार में भी पड़ते थे अंडे-मोबिल
पहले जब कन्हैया कुमार सीपीआई में थे तब उन्होंने बिहार में जन-गण-मन यात्रा निकाली थी. इस दौरान भी उन्हें कई जगह विरोध का सामाना करना पड़ा था. इस यात्रा के दौरान कई जगहों पर उनके काफिले पर लोगों ने अंडा, जला हुआ मोबिल, स्याही और पत्थर फेंका था.
कन्हैया कुमार ने सेना को बलात्कारी बताया था
मार्च, 2016 में तत्कालीन जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने महिला दिवस के मौके पर भारतीय सेना पर सवाल उठाए थे. छात्रों को संबोधित करते हुए कन्हैया कुमार ने कहा था कि चाहे आप मुझे रोकने की कितनी भी कोशिश क्यों ना करें, हम मानवाधिकार हनन के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेंगे. हम अफ्सपा के खिलाफ आवाज उठाएंगे. हमारे सैनिकों के लिए हमारे मन में काफी सम्मान है, लेकिन फिर भी हम इस बात करेंगे कि कश्मीर में सुरक्षा बलों की ओर से महिलाओं का बलात्कार किया जाता है. (तस्वीर साभार – कन्हैया कुमार के फेसबुक पेज से साभार)