प्रयागराज के फूलपुर में चुनाव प्रचार करने पहुंच अखिलेश यादव और राहुल गांधी की साझा रैली के दौरान जमकर हंगामा हुआ. इस रैली में दोनों नेताओं के पहुंचते ही समर्थक बेकाबू हो गए. रैली में आए समर्थकों ने सुरक्षा घेरा तोड़ दिया. सुरक्षाकर्मियों को इन्हे काबू करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. इस बीच दोनों नेताओं ने लोगों से शांत रहने की अपील की. लेकिन इस अपील का इन लोगों पर कोई असर नहीं हो रहा था.
अपील के बाद भी जब लोग नहीं माने तो अखिलेश यादव नाराज हो गए और मंज से जाने लगे. लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की. लेकिन वो नहीं माने, इसके बाद राहुल गांधी भी मंच से उतर गए. दोनों नेताओं ने रैली को संबोधित नहीं किया और बिना संबोधित करे वहां से रवाना हो गए. बता दें कि फूलपुर लोकसभा सीट सेस अमरनाथ मौर्य चुनाव लड़ रहे हैं. उनके प्रचार के लिए दोनों नेता वहां पहुंचे थे. लेकिन उन्हें बेइज्जति की सामना करना पड़ा. (तस्वीर साभार – अखिलेश यादव के फेसबुक फेज से साभार)