‘हमारे बारह’ फिल्म के कलाकारों को रिलीज से पहले ही रेप और मौत की धमकी दी जा रही है. इस फिल्म का मुस्लिम संगठन लगातार विरोध कर रहे हैं. फिल्म में इस्लाम धर्म की व्याख्या को लेकर सवाल उठाए गए हैं. इन धमकियों को लेकर फिल्म की टीम ने मुंबई के वर्सोवा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. ये शिकायत अज्ञात लोगों के खिलाफ है. धमकियों के साथ-साथ फिल्म के स्टारकास्ट और मेकर्स की डिटेल्ट सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं. जिसमें उनकी तस्वीरें. फोन नंबर और घर का पता लीक किया जा रहा है.
ऐसा दावा किया जा रहा है कि फिल्म में मुस्लिम धर्म में कैसे कट्टरपंथी मौलानाओं के प्रभाव में आकर महिलाओं को प्रताड़ित करता है. इस फिल्म के जरिए सवाल उठाया गया है कि क्या इस्लाम, महिलाओं और मर्दों के लिए अलग-अलग मानदंड अपनाता है.
पहले इस फिल्म का नाम हम दो हमारे बारह था. पर सेंसर बोर्ड के कहने पर इसका नाम बदल कर ‘हमारे बारह’ कर दिया गया. फिल्म ‘हमारे बारह’ 7 जून को रिलीज हो रही है. इसका प्रीमियर 77वें कांस फेस्टिवल में हो चुका है. फिलहाल धमकियों की शिकायत के बाद मुंबई पुलिस ने इन लोगों को सुरक्षा का आश्वासन दिया है.