आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल का आरोप है कि यू-ट्यूबर ध्रुव राठी के वीडियो के बाद उन्हें रेप और हत्या की धमकियां मिल रही हैं. स्वाति मालीवाल का कहना है कि ध्रुव राठी ने बिना उनका पक्ष लिए एकतरफा वीडियो बनाया है. जिसके बाद उन्हें धमकियां मिल रही हैं. उनका कहना है कि उन्होंने ध्रुव राठी को अपना पक्ष बताने के लिए कॉल और मैसेज किए लेकिन उन्होंने उनका पक्ष जाने बिना वीडियो पोस्ट कर दिया. स्वाति ने कहा कि ध्रुव राठी को इस बात पर शर्मिंदा होना चाहिए वो आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता की तरह व्यवहार कर रहे हैं और पीड़ित पर ही सवाल उठा रहे हैं.
दरअसल अपनी वीडियो में ध्रुव राठी ने बताया कि कैसे स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार पर शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था. बाद में सीसीटीवी फुटेज में उन्हें सीएम आवास पर सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ खराब व्यवहार और आपत्तिजनक शब्द बोलते हुए दिखाया गया. यही नहीं राठी ने उन्हें लंगड़ा कर चलने के बारे में वीडियो में चर्चा की.
ध्रुव राठी से स्वाति मालीवाल के सवाल
ध्रुव राठी से स्वाति मालीवाल ने सवाल किया है कि जब आम आदमी पार्टी ने एक दिन उनके साथ बदलूकी की बात मान ली थी तो बाद में उस स्टैंड से यू-टर्न क्यों ले लिया. ध्रुव राठी ने अपने वीडियो में उनकी मेडिकल रिपोर्ट का जिक्र क्यों नहीं किया. जिसकी रिपोर्ट में हमले के कारण चोटों का पता चला है. स्वाति मालीवाल ने ध्रुव राठी से सवाल किया कि आरोपी को घटना वाली जगह से गिरफ्तार किया गया. क्या उसे सबूतों से छेड़छाड़ के लिए जाने की इजाजत दी गई. स्वाति मालीवाल ने ध्रुव राठी से पूछा कि जो महिला हमेशा सही मुद्दों के लिए खड़ी रहती है उसे बीजेपी कैसे खरीद सकती है. (तस्वारी साभार – स्वाति मालीवाल के फेसबुक पेज से साभार)