अमेरिका के ओहायो में हिंदू छात्रों को हर साल दिवाली की छुट्टी के साथ साथ दो अन्य हिंदू त्यौहारों की छुट्टी देने का एलान किया गया है. अमेरिका में रह कर पढ़ाई कर रहे हिंदू छात्रों के लिए ये बड़ी खुशखबरी है. अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आने से पहले हिंदू छात्रों के लिए ये फैसला लिया गया है. जिसे भारतीय अमेरिकी सीनेटर नीरज अंतानी द्वारा प्रायोजित एक विधेयक को ओहायो की सीनेट ने पारित कर दिया है. जिसे गवर्नर की भी मंजूरी मिल गई है. इस फैसले के बाद नीरज अंतानी ने कहा कि – मेरे द्वारा सह प्रायोजित इस विधेयक की वजह से ओहायो में हर हिंदू छात्र 2025 से हर साल दिवाली पर हर छात्र को छुट्टी देने वाला अमेरिका का पहला राज्य बन गया है.
हिंदू छात्रों के लिए छुट्टी
गुजराती हिंदू छात्र नवरात्रि (अन्नकूट)
बीएपीएस श्रद्धालु प्रमुख स्वामी महाराज जयंती
स्वामीनारायण श्रद्धालु हरि जयंती
तेलगू छात्र उगाड़ी
तमिल छात्र पोंगल
बंगाली छात्र दुर्गा पूजा
पंजाबी हिंदू छात्र लोहड़ी
इस्कॉन श्रद्धालु जन्माष्टमी
दिवाली – 20 और 21 अक्टूबर
पिछले दिनों अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान में डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले की निंदा की है. दीपावली की शुभकामना देते हुए उन्होंने कहा कि – बांग्लादेश में हिंदुओं पर भीड़ हमला कर रही है. लूटपाट कर रही है. वहां अराजकता की स्थिति है. मेरे कार्यकाल में ऐसा कभी भी नहीं होता. कमला और बाइडेन ने अमेरिका समेत पूरी दुनिया में हिंदुओं की अनदेखी की है. उन्होंने कहा कि वो कट्टरपंथी वामपंथियों के धर्म विरोधी एजेंडे के खिलाफ हिंदुओं की रक्षा करेंगे. (तस्वीर साभार- डोनाल्ड ट्रंप फेसबुक पेज से साभार)