उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक स्कूल में Hindu छात्रों से चार्ट पर I Love Mohammed लिखवाने का मामला सामने आया है. मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक सीतापुर के अमर बापू निकेतन विद्यालय के कुछ छात्रों और अभिभावकों ने पुलिस में इस बात की शिकायत की है. छात्रों ने जब परिजनों को इसकी जानकारी दी तो परिजनों ने पुलिस से शिकायत की. मामला गंभीर होने की वजह से पुलिस फौरन हरकत में आई और शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने छात्रों और अभिभावकों के बयान दर्ज कर लिया है.
बता दें कि 4 सितंबर को I Love Mohammed विवाद की शुरुआत यूपी के कानपुर से शहर से शुरू हुई. जब यहां जुलूस के दौरान I Love Mohammed लिखा बैनर लगाया गया. इसका स्थानीय संगठनों ने विरोध किया. उनका कहना है कि यह एक नई परंपरा शुरू की गई. जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश है कि किसी भी त्यौहार में कोई नई परंपरा नहीं शुरू होगी. इसके बाद प्रशासन ने बैनर को हटवा दिया. इसके बाद यह विवाद देश के दूसरे हिस्सों में शुरू हो गया.