केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों से एमपी को बड़ी सौगात मिली है. जनमन योजना के तहत मध्य प्रदेश में 187.73 करोड़ रुपए की लागत से 254.11 किलोमीटर लंबाई की 97 सड़कों का निर्माण कराया जाएगा.
इस तोहफे का एलान शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर किया. उन्होंने लिखा कि – प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर आवागमन सुनिश्चित करने के लिए संकल्प के साथ काम कर रही है. इसी दिशा में ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा इन सड़कों को मंजूरी दी गई.
बता दें कि पीएम जनमन बैच-IV के तहत जून 2024 से अब तक मध्य प्रदेश को 803 किलोमीटर लंबाई की कुल 283 सड़कों को मंजूरी मिल चुकी है. इन सड़कों की लागत 613 करोड़ रुपए है.