Prayagraj Maha Kumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रयागराज में आगमन मां गंगा और यमुना और सरस्वती की त्रिवेणी में पूजा अनुष्ठान के साथ ही प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ की दृष्टि से अहम है. यह संपूर्ण सनातन धर्मावलंबियों, देश और दुनिया के अंदर भारत के प्रति अनुराग रखने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए काफी महत्व रखता है. मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयागराज आगमन और उनके द्वारा 5500 करोड़ रुपए की 167 प्रोजेक्ट के लोकार्पण के प्रति आभार जताते हुए पूरे प्रदेश की ओर से आभार जताया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि- पहली बार 2019 के प्रयागराज कुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा, मार्गदर्शन और आदेश पर सैकड़ों साल के बाद श्रद्धालुओं को अक्षय वट के दर्शन हुए थे. इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में अक्षय वट कॉरिडोर का भी उद्घाटन होने जा रहा है. जिन बड़े हनुमान जी का अभिषक करने के लिए मां गंगा हर साल आती हैं. उन बड़े हनुमान मंदिर के कॉरिडोर का लोकार्पण भी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्वारा होने जा रहा है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंभ भव्य होना चाहिए, दिव्य भी हो, स्वच्छ भी हो, सुरक्षित और सुव्यवस्थित भी हो. यह परिकल्पना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 कुंभ में दी. इस बार महाकुंभ भव्य-दिव्य और डिजिटल महाकुंभ के रूप में कैसे होना है यह भी प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से साकार हो रहा है. (तस्वीर साभार – सीएम योगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)