संभल में पुलिस चौकी बनाए जाने का जिक्र करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि – सैंतालिस साल में जहां कभी हिंदू नहीं जा पाए थे, वहां पुलिस चौकी बन रही है. बता दें की संभल में हिंसा के बाद जामा मस्जिद के सामने प्रशासन द्वारा पुलिस चौकी का निर्माण कार्य तेजी से कराया जा रहा है. इलाके में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए ये चौकी बेहद अहम मानी जा रही है. क्योंकि नवंबर में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हुई थी. जिसके बाद यहां पुलिस चौकी बनाने का प्रस्ताव दिया गया था.
यही नहीं अब इस पुलिस चौकी को वक्फ की प्रॉपर्टी बताने के दावे को प्रशासन ने गलत ठहराया है. प्रशासन की ओर से साफ कहा गया है कि इसे वक्फ की प्रॉपर्टी बनाने वालों पर केस दर्ज किया जाएगा. दरअसल पिछले दिनों AIMIM मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने भी इसे वक्फ की जमीन बताया था.