उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 7405 महिला स्वयं सहायता समूहों को 242.30 करोड़ रुपए की सहायता राशि का हस्तांतरण करते हुए कहा कि – हर महिला में सफलता की कहानी लिखने का सामर्थ्य है. आधी आबादी की उपेक्षा करके कोई भी समाज सशक्त और समर्थ नहीं हो सकता है. हर देश और समाज को महिला सशक्तीकरण की दिशा में कार्य करना ही होगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और गाइडेंस में महिला सशक्तीकरण का नया दौर शुरू हुआ है. आज महिलाओं के लिए काम की कोई कमी नहीं है. जरूरत इस बात की है कि एक क्षेत्र चुनकर उसके मुताबिक प्रशिक्षण लिया जाए और फिर उस दिशा में आगे बढ़ा जाए. गोरखपुर में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने बढ़ते सड़क हादसों पर चिंता जताते हुए कहा कि प्रदेश में पिछले एक साल में 25 हजार जानें गईं.