मध्यप्रदेश में सावन के तीसरे सोमवार को उज्जैन में विश्व रिकॉर्ड बनने जा रहा है. सोमवार को करीब 12 बजे जब बाबा महकाल नगर भ्रमण के लिए निकलेंगे तब शक्ति पथ पर करीब 1500 वादक डमरू बजाकर दस मिनट तक प्रदर्शन करेंगे. ये वादक महाकाल की भस्म आरती की थीम पर वादन करेंगे. यहां वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का कार्यक्रम है. इस दौरान विश्व रिकॉर्ड दर्ज करने वाले अधिकारी भी मौजूद होंगे.
कोटितीर्थ परिसर स्थित सभा मंडप में बाबा का पूजन और अभिषेक होने के बाद पालकी में बाबा के चंद्रमौलेश्वर स्वरूप को विराजित कर मुख्य द्वार पर पालकी लाई जाएगी. यहां सशस्त्र पुलिस बल द्वारा बाबा का गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. फिर बाबा नगर भ्रमण पर निकलेंगे.