उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ त्योहार से पहले एक्शन में आ गए हैं. उन्होंने अधिकारियों के साथ त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा की. इस समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि त्योहारों पर माहौल खराब करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो. गोरखपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने त्योहार के दौरान अलर्ट रहने और माहौल खराब करने वालों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया. इसके अलावा उन्होंने अयोध्या की घटना पर जरूरी कदम उठाने के निर्देश भी दिए.
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले दिनों रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, दुर्गा पूजा, दशहरा के दौरान प्रदेश में सुखद माहौल रहा. लेकिन आने वाले दिनों में धनतेरस, अयोध्या दीपोत्सव, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाई-दूज, देवोत्थान एकादशी, वाराणसी देव दीपावली और छठ महापर्व को देखते हुए सुरक्षा और सुशासन के नजरिए से संवेदनशील है. (तस्वीर साभार – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)