समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इससे पहले 14 अगस्त को विधायक पूजा पाल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करने पर उनकी पार्टी ने बर्खास्त कर दिया है. पूजा पाल ने विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि – मैंने अपना पति खोया है, सब जानते हैं कि मेरे पति की हत्या कैसे हुई और किसने की. मैं मुख्यमंत्री को धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने मुझे न्याय दिलाया. मेरी बात तब सुनी, जब किसी ने नहीं सुनी. मुख्यमंत्री ने प्रयागराज में मुझ जैसी कई महिलाओं को न्याय दिलाया और अपराधियों को दंड दिया.
पूजा पाल ने कहा था कि – मुख्यमंत्री ने जीरो टॉलरेंस जैसी नीतियां लाकर अतीक अहमद जैसे अपराधियों को मिट्टी में मिलाया है. मैं उनके इस जीरो टॉलरेंस का समर्थन करती हूं. मैंने तब आवाज उठाई. जब मैंने देखा कि कोई भी अतीक अहम जैसे अपराधियों के खिलाफ लड़ना नहीं चाहता. जब मैं इस लड़ाई में थकने लगी तब सीएम योगी ने मुझे न्याय दिलाया. आज पूरा प्रदेश मुख्यमंत्री की ओऱ विश्वास से देखता है.
पूजा पाल के इसी बयान के बाद समाजवादी पार्टी ने उन्हें बर्खास्त कर दिया था. पार्टी का कहना है कि पूजा पाल लगातार पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहीं. चेतावनी के बाद भी उन्होंने ऐसा जारी रखा. इससे पार्टी को नुकसान हुआ. उनका आचरण पार्टी के हितों के खिलाफ है. इस वजह से उन्हें तत्काल प्रभाव से समाजवादी पार्टी के सभी पदों से हटाया जाता है. (तस्वीर – पूजा पाल फेसबुक पेज से साभार)