उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म The Sabarmati Report देखने के बाद इसे प्रदेश में टैक्स फ्री (कर मुक्त) कर दिया है. मुख्यमंत्री ने फिल्म की टीम को बधाई देते हुए कहा कि – हर भारतावासी को The Sabarmati Report फिल्म देखनी चाहिए और गोधरा का सच करीब से जानने की कोशिश करनी चाहिए.
देश के खिलाफ और सरकारों के खिलाफ राजनीतिक अस्थिरता और समाज में नफरत पैदा करने के लिए जो कृत्य हुए हैं. उसे जनता को जानने का अधिकार है. जो राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश के खिलाफ साजिश रच रहे हैं. उन चेहरों को पहचानने के साथ-साथ उनका पर्दाफाश करना भी जरूरी है. फिल्म की टीम ने सत्य उजागर करने के अपने दायित्व का निर्वहन किया है. यह प्रकरण अयोध्या से जुड़ा है. मैं घटना में मारे गए सभी राम भक्तों को श्रद्धांजलि देता हूं- योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश
खूब कहा है. ये अच्छा है कि ये सच सामने आ रहा है और वो भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें. एक फेक नैरेटिव सिर्फ लिमिटेड टाइम तक ही कायम रह सकता है. आखिरकार फैक्ट हमेशा सामने आएगा – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
कोई भी पावरफुल इको सिस्टम कितनी भी कोशिश कर ले, वो सच को अंधेरे से छुपाए नहीं रह सकता. फिल्म द साबरमती रिपोर्ट अद्वितीय साहस के साथ इकोसिस्टम को चुनौती देती है और उस भयावह घटना के पीछे की सच्चाई को दिन के उजाले में उजागर करती है- अमित शाह, गृहमंत्री
साबरमती एक बहुत अच्छी फिल्म है. अतीत का वो ऐसा काला अध्याय है. जिसकी सच्चाई इस फिल्म को देखने के बाद समझ आती है. राजनीति अपनी जगह है लेकिन वोटों की राजनीति के लिए इतना गंदा खेलना बहुत खराब बात है. मेरा मानना है कि उस समय प्रधानमंत्री मोदी तत्कालीन मुख्यमंत्री थे औऱ उन्होंने बेहद कुशलता के साथ पूरी घटना को संभाला था. ऐसे में इस फिल्म की सच्चाई सामने आनी चाहिए – मोहन यादव, सीएम, मध्य प्रदेश