यूपी के गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और Defence Minister Rajnath Singh ने रक्षा उपकरण और ड्रोन निर्माण इकाई, Aircraft engine and defense aerospace test facility का लोकार्पण किया. इस मौके पर Chief Minister Yogi Adityanath ने कहा कि 1947 के बाद भारत कई जंग का सामना करता रहा है. हर युद्ध का Pattern बदलता रहा है. Operation Sindoor ने युद्ध के एक नए दौर में प्रवेश किया. जिसने भारत के समार्थ्य का एहसास दुनिया को कराया. लेकिन इसने हमें भविष्य की चुनौतियों से जूझने की प्रेरणा भी दी. उन्होंने कहा कि Defense Sector में यूपी पहले से समृद्ध रहा है. यहां 9 Ordnance Factory पहले से चल रही हैं, जो रक्षा उत्पादन में योगदान दे रही हैं.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि Drone manufacturing unit और Engine Test Facility रक्षा क्षेत्र में वैज्ञानिक क्रांति का प्रतीक है. साल 2017 में केवल दस लोगों के साथ शुरू हुई यह कंपनी आज छत्तिस सौ से ज्यादा वैज्ञानिकों और इंजीनियरों के साथ काम कर रही है. रक्षामंत्री के मुताबिक इस यूनिट के ड्रोन इतने उच्च क्वालिटी के हैं जो अमेरिका और चीन जैसे देशों के रक्षा सिस्टम भी इन्हें डिटेक्ट नहीं कर सकते. इस कार्यक्रम के दौरान रक्षामंत्री ने यूपी में निवेश के माहौल और कानून-व्यवस्था की तारीफ की. (तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)