Rajasthan के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने Jodha- Akbar की शादी को लेकर एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि- इतिहास की किताब और फिल्मों में दिखाई गई जोधा-अकबर की शादी एक झूठ है. जबकि भारमल नाम का एक राजा था और उसने एक दासी की बेटी की शादी अकबर से करा दी थी.
उदयपुर में एक कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने कहा कि ब्रिटिश इतिहासकारों के शुरुआती प्रभाव की वजह से हिंदुस्तान के इतिहास में कई गलतियां दर्ज की गई हैं. इसमें Jodha- Akbar की कहानी भी शामिल है. उन्होंने कहा कि Jodha- Akbar की शादी का कोई जिक्र नहीं है.
राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने कहा कि अंग्रेजों ने हमारे नायकों का इतिहास बदल दिया. इसे ठीक से नहीं लिखा और इतिहास का उनका संस्करण शुरू में कुबूल कर लिया, फिर कुछ देसी इतिहासकारों ने जो लिखा वो अंग्रेजों से प्रभावित था. तस्वीर – हरिभाऊ बागडे फेसबुक पेज से साभार)