समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव पर ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी के अपमानजनक बयान के खिलाफ एनडीए सांसदों ने संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. भारतीय जनता पार्टी सांसद बांसुरी स्वराज ने इस बयान पर अखिलेश यादव की चुप्पी को लेकर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि डिंपल पर जिस तरह अभद्र टिप्पणी की गई. उस पर संपूर्ण विपक्ष खामोश क्यों है. उनके पति अखिलेश ने इस बयान पर कुछ कहा क्यों नहीं. क्या एक महिला सांसद की गरिमा से ज्यादा अहम तुष्टिकरण हो गया है.
बता दें कि ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने एक टीवी शो के दौरान कहा कि – मस्जिद में दो मोहतरमा आई थीं. एक ने तो खुद को ढंक रखा था. दूसरी मोहतरमा डिंपल यादव की पीठ की फोटो देख लीजिए. हालांकि कैराना से समाजवादी पार्टी सांसद इकरा हसन ने कहा कि – ऐसा बयान बेहद शर्मनाक है. इस पर कार्रवाई होनी चाहिए. ऐसे लोगों का सामाजिक बहिष्कार हो, ये कोई धर्मगुरू नहीं हैं, किसी धर्म के ठेकेदार नहीं हैं. इन्हें किसी महिला पर ऐसी टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है. (तस्वीर – डिंपल यादव फेसबुक पेज से साभार)