छत्तीसगढ़ में मंकी पॉक्स को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मंकी पॉक्स को लेकर सभी जिलों के स्वास्थ्य अधिकारियों को बचाव और इसके रोकथाम के लिए एडवाइजरी जारी की है. सभी जिलों को इन उपायों को एडवाइजरी का सख्ती से पहला करने को कहा गया है. हालांकि अभी तक प्रदेश में मंकी पॉक्स का एक भी केस जानकारी में नहीं आया है. फिर भी एहतियातन यह एडवाइजरी जारी की गई है.
14 अगस्त को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा मंकी पॉक्स को अंतर्राष्ट्रीय चिंता का सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया है. इसके बाद छत्तीसगढ़ सरकार भी अलर्ट हो गई है. अगर प्रदेश में मंकी पॉक्स का कोई केस सामने आया तो सबसे पहले स्टेट हेल्थ डिपार्टमेंट इसकी जानकारी लेगा. सरकार की ओर से आदिवासी और नक्सली इलाकों में कैंप लगाकर इसकी जांच की जाएगी. लोगों को इस बीमारी के बारे में ज्यादा जानकारी दी जाएगी.