छत्तीसगढ़ में अगले दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अगले दो दिन तक मानसून छत्तीसगढ़ पर मेहरबान होगा. गुरुवार को राजधानी रायपुर, रायगढ़ और कांकेर समेत कई जिलों में हल्की बारिश का दौर जारी रहा. अब अगले दो दिन बारिश का यह दौर जारी रहेगा. हालांकि कई जगहों पर भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका मौसम विभाग की ओर से जारी की गई है.
उधर मध्य प्रदेश में भी गुरुवार को भोपाल समेत कुछ जिलों में बारिश हुई. जबकि बाकी कई जिलों में तेज धूम खिली रही. इस बीच धार में माही डैम के 2 गेट खोल दिए गए. इस मानसून में मध्य प्रदेश में नब्बे फीसदी बारिश हो चुकी है. एक ओर जहां छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट है, वहीं मध्य प्रदेश में अगले दो दिन बारिश की संभावना नहीं है.