मानसून के बाद अब एक अक्टूबर से मध्य प्रदेश के सभी 6 नेशनल पार्क खुल जाएंगे. जिसके बाद यहां आने वाले सैलानी टाइगर का दीदार कर सकेंगे. दशहरा, दुर्गा पूजा और दीवाली की छुट्टियों पर बड़ी संख्या में मध्य प्रदेश की सैर करने आने वाले सैलानी नेशनल पार्क में जुटते हैं और छुट्टियों का लुत्फ उठाते हैं. इसीलिए प्रदेश का पर्यटन विभाग भी सैलानियों के स्वागत की तैयारियों में जुटा हुआ है.
मध्य प्रदेश में 6 नेशनल पार्क हैं. जिनमें पन्ना, कान्हा, बांधवगढ़, पेंच, सतपुड़ा, संजय डुबरी नेशनल पार्क शामिल हैं. अब सभी नेशनल पार्क में व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है. बता दें की चार महीने के मानसून ब्रेक के बाद अब सैलानी पार्क के कोर एरिया में जाकर टाइगर को देख सकेंगे. मानसून के दौरान वन्य जीवों का मैटिंग पीरियड होता है. इसलिए इस दौरान जंगल सफारी को रोक दिया जाता है.