उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूरे प्रदेश में 22 हजार मेगावट रिन्यूवल एनर्जी के उत्पादन का लक्ष्य है. जिसमें छह हजार मेगावट सोलर पैनल से तैयार हो रही है. Ayodhya पहली सोलर सिटी बन चुकी है. Bundelkhand में Green corridor विकसित किया जा रहा है. आने वाले दिनों में प्रदेश के सभी नगर निगमों को सोलर सिटी बनाया जाएगा.
Gorakhpur में नगर निगम की ओर से 2027 तक गोरखपुर को खुले में कचरा जलाने से मुक्त शहर बनाने का रोडमैप विषय पर आय़ोजित राष्ट्रीय सेमिनार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रौद्योगिकी और जन जागरुकता के समन्वय से कार्बन उत्सर्जन को न्यूनतम स्तर पर लाने की दिशा में अच्छे नतीजे आएंगे.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि Ayodhya सोलर सिटी के रूप में विकसित की गई है. जहां सभी स्ट्रीट लाइटें सोलर से जल रही हैं. इसके अलावा भी सौर ऊर्जा का प्लांट लगाया गया है. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रकृति सबकी जरूरत की पूर्ति तो कर सकती है मगर किसी के लोभ को पूरा करने का समार्थ्य उसमें नहीं है. (तस्वीर साभार – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)