पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ दो और सख्त फैसले लिए हैं. जिसमें पहला ये है कि भारत ने डायरेक्ट और इनडायरेक्ट आयात पर बैन लगा दिया है. साथ ही साथ बंदरगाहों पर पाकिस्तानी शिप के आने जाने पर रोक लगाई गई है. इसके अलावा दूसरा फैसला ये है कि सरकार ने सभी डाक सेवाएं भी पाकिस्तान के लिए बंद कर दी हैं.
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच बड़े फैसले लिए थे. 23 अप्रैल को हुई सुरक्षा मामलों की कैबिनेट मीटिंग (सीसीएस) में ये सख्त फैसले लिए गए थे.
भारत सरकार के 5 बड़े फैसले
- साल 1960 की सिंधु जल संधि को स्थगित किया गया
- अटारी एकीकृत चेक पोस्ट बंद
- पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा छूट योजना के तहत आने की इजाजत नहीं. वीजा छूट वाले पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के अंदर भारत छोड़ने को कहा गया.
- नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग में नौसेना, वायुसेना, रक्षा और सैन्य सलाहकारों को 7 दिन में भारत छोड़ने को कहा गया.
- भारत ने इस्लामाबाद स्थित अपने उच्चायोग से रक्षा, नौसेना औऱ वायुसेना सलाहकारों को वापस आने को कहा.